


बीकानेर। कितासर नाके पर नाकाबंदी के दौरान मंगलवार सुबह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को पकड़ा जिसमें 194 भेड़ बकरियों को ठूस ठूस कर भरा गया था। थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि एएसआई हेतराम ने पुलिस दल के साथ नाके पर पहुंच कर वाहनों की जांच करते हुए एक ट्रक रूकवाया गया। उसमें डबल स्टोरी बनाकर चालक ने भेड़ बकरियां भरी हुई थी। चालक ने बकरियों को बीदासर मंडी से खरीदकर कर अमृतसर मंडी में बेचने के लिए ले जाने की बात बताई परंतु उसके पास कोई परमिट नहीं था। पुलिस ने अवैध रूप से पशु परिवहन व पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ट्रक चालक मुस्ताक खान पुत्र गुलाब खान मिरासी निवासी रणवा की ढाणी, खा