संभागीय आयुक्त स्वास्थ्य भवन का औचक निरीक्षण कर इतने कर्मचारियों को दिया नोटिस

Spread the love

बीकानेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने बुधवार को स्वास्थ्य भवन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपस्थिति रजिस्टरों की जांच की और बिना सूचना के कार्मिक अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी जताई। बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए 9 कार्मिकों के विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि संबंधित कार्मिकों से अगले तीन दिन में स्पष्टीकरण लिया जाए। सिंघवी ने कहा कि सभी अधिकारी व कार्मिक कार्यालय समय में अपने स्थान पर उपस्थित रहें।
संभागीय आयुक्त ने कार्यालय में साफ सफाई, रंग रोगन, मरम्मत, पत्रावलियों का व्यवस्थीकरण आदि का जायजा लिया।अलमारियां खुलवाकर निरीक्षण करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी पत्रावलियां व्यवस्थित रहें। कार्यालय परिसर में साफ-सफाई रहे। अनुपयोगी सामान के निस्तारण किया जाए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी और कार्मिक समय पर कार्यालय उपस्थित हों तथा कार्मिक सौंपे गए कार्य समयबद्ध रूप से पूरे करें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.