


बीकानेर। मुखबिर की सूचना पर कारवाई करते हुए पुलिस ने एमडी ड्रग्स और डोडा पोस्त सहित दो जनों को अरेस्ट किया है। मुक्ता प्रसाद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जस्सूसर गेट क्षेत्र निवासी युवराज आचार्य उर्फ राहुल पुत्र रामकुमार से 1.57 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद कर आरोपी को अरेस्ट किया गया है। दूसरे मामले में पुलिस ने किशनलाल पुत्र चम्पालाल आचार्य निवासी सब्जी मण्डी के पीछे, वेयर हाउस के बंगलानगर से पुलिस ने 17 किलो 100 ग्राम पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं।