


एप लाईक शेयर नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड पुलिस थाने में दर्ज
बीकानेर। ऑनलाइन फ्रॉड के दो मामले कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुए है। गंगाशहर रोड निवासी राघव सिंह सेंगर ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि अप्रेल 2021 में उसके मोबाइल में एक एप लाईक शेयर नाम से आया। जिसमें यह शर्त थी कि छह हजार रुपए के शेयर खरीद करने पर प्रतिदिन 250 रुपए तक एक साल तक आत रहेंगे। जिस पर परिवादी ने छह-छह हजार के दो शेयर की कुल बारह हजार रुपए ऑनलाईन उस एप में बताये बैंक खाते में इंटरनेट बैंकिंग से जमा करवाये। उसके 10-15 दिन बाद वह कंपनी बंद हो गई और एप में रुपए आने बंद हो गये। परिवादी जब बैंक गया तो पता चला कि उसके बैंक खाते में कई लेन देन हो रखे है जबकि उसने कोई लेन देन नहीं किया।
इसी तरह, फ्रॉड का दूसरा मामला गली नंबर आठ धोबी तलाई रानी बाजार निवासी हेमंत सिंह पडिहार ने दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि अप्रेल 2021 में उसके मोबाइल में एक एप लाईक शेयर के नाम से आया। जिसमें यह शर्त थी कि 10 हजार रुपए के शेयर खरीद करने पर प्रतिदिन 500 रुपए तक एक साल तक प्राप्त होते रहेंगे। जिस
पर परिवादी ने 10-10 हजार के तीन शेयर कि कुल तीस हजार रुपए ऑनलाईन उस एप में बताये बैंक खाते में इंटरनेट बैंकिंग से जमा करवाये। उसके बाद कंपनी बंद हो गयी। परिवादी जब बैंक गया तो पता चला कि उसके बैंक खाते में कई लेन देन हो रखे है, जबकि उसने कोई लेन देन नहीं किया। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।