


कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत
बीकानेर। गुसाईंसर बड़ा से चार किलोमीटर आगे कालू रोड पर एक मोटरसाइकिल को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी है। टक्कर में मोटरसाइकिल सवार लोढेरा निवासी एक 32 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक दूसरा सवार जोधपुर निवासी रविन्द्र पुत्र ओमप्रकाश माली को घायलावस्था में बीकानेर रेफर कर दिया गया है। दोनों को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टर एसएस नांगल ने प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत युवक को बीकानेर भेज दिया है। वहीं टक्कर मारने वाली कार मौके से फरार होना बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।