


घर के आगे खड़े युवक पर जानलेवा हमला कर किया घायल
बीकानेर। गंगाशहर थाने में अक्षय पुत्र प्रेमचंद वाल्मीकि निवासी राजीव नगर ने इसी मोहल्ले की पिंकी सहित प्रकाश, अशोक, पूनमचंद उर्फ बादशाह, मुकेश उर्फ गोटू, कुलदीप उर्फ बांगो, भूरिया व दो तीन जने अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि शनिवार को सुबह 8 बजे करीब पिंकी उसका पति प्रकाश व अशोक उसके घर के सामने आए और उससे झगड़ा करने लगे। अशोक व प्रकाश ने लोहे के एंगल व फावड़े से सिर पर मारा और उसके बाद आरोपी पुन: शराब पीकर शाम को 6 बजे हथियार हाथ में लिए मारपीट करने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया व जांच हैड कांस्टेबल मानवेंद्र करेंगे।