भारतमाला पर ट्रेलर में पीछे से घुसी कार, दो की मौत, तीन घायल

Bike collides with camel cart while going to wedding, one young man died, another injured
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिले में भारतमाला पर बुधवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। यह सड़क हादसा नौरंगदेसर में भारत माला पर हुआ है। जहां पर आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से र्फाच्युनर घुस गयी। सड़क हादसे में र्फाच्युनर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है। वहीं तीन लोग घायल हुए है। जिनको पीबीएम ले जाया गया है। जहां पर चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार र्फाच्युनर में पांच लोग सवार थे और इंदौर से रामदेवरा जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.