रोहित गोदारा गैंग ने बीकानेर में रेवड़ी की तरह बांटे हथियार, अब पुलिस जुटी जांच में

Spread the love

बीकानेर। रोहित गोदारा गैंग का गुर्गा विष्णु साध पीलीबंगा से 8 पिस्टल लेकर आया था। इनमें से जयपुर-जोधपुर बाइपास पर 5 की डिलीवरी की गई। पुलिस हथियार ले जाने वाले का पता लगाने में जुटी है। अवैध वसूली के लिए कारोबारियों को धमकाने और वारदातों को अंजाम देने के लिए रोहित गोदारा गैंग ने बीकानेर में हथियारों की सप्लाई की। पुलिस छानबीन में सामने आया है कि रोहित गैंग का गुर्गा विष्णु साध हनुमानगढ़ के पीलीबंगा से 8 पिस्टल लेकर आया था। मनीष स्वामी, अनुज गहलोत और एक युवती भी उसके साथ थे। पुलिस को इनमें से तीन हथियारों के बारे में पता चला है। रोहित गोदारा के कहने पर विष्णु ने जयपुर-जोधपुर बाइपास पर 5 पिस्टल की डिलीवरी की थी। बाइक पर सवार अज्ञात शख्स को हथियार दिए गए थे। आशंका जताई जा रही है कि हथियारों की डिलीवरी के लिए सिग्नल एप के जरिये संपर्क किया गया। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने पिछले सप्ताह पीलीबंगा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कमलेश सारस्वत, कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष जतिन छाबड़ा और अशोक कुमार को हिरासत में लिया था। इनसे खुलासा हुआ कि बीकानेर में अवैध हथियारों की सप्लाई की गई है। रोहित गोदारा ने श्रीडूंगरगढ़ के कारोबारी जुगल तावणिया से अवैध वसूली के लिए उसे दो बार फोन कर धमकी दी है। बताया जा रहा है कि उनसे पांच करोड़ रुपए मांगे गए हैं। तावणिया ज्यादातर सिलिगुड़ी रहते हैं। उनकी ओर से रिपोर्ट दिए जाने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। गौरतलब है कि रोहित गैंग पूर्व में भी बीकानेर के अनेक कारोबारियों को धमकी देकर अवैध वसूली कर चुकी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.