पेट्रोल पंप के सेल्समैन व मालिक पर जानलेवा हमला बोलकर हजारों रुपये लूट ले गये

Spread the love

पेट्रोल पंप के सेल्समैन व मालिक पर जानलेवा हमला बोलकर हजारों रुपये लूट ले गये
बीकानेर। नागौर के बीकानेर हाईवे पर स्थित थांवला फांटे के पास स्थित पेट्रोल पंप पर कार सवार में कुछ अज्ञात हथियार बंद लुटेरे पहुंचे । पेट्रोल पंप के लुटेरे ने सेल्समैन व मालिक के साथ जमकर मारपीट की साथ ही 32 हजार रुपए लूटकर आरोपी फरार हो गया।साथ ही जाते समय सेल्समैन के 7200 रुपए भी लेकर चले गए। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया । पादुकला थाना इलाके के थांवला फांटे के पास रात्रि में कार में सवार होकर कुछ बदमाश पहुंचे। पेट्रोल पंप के मालिक और सेल्समैन के साथ मारपीट कर 32 हजार रुपए और सेल्समैन के 7200 रुपए लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पादुकाला थाना पुलिस पहुंचे।सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अपनी कार से उतरते ही सेल्समैन धर्माराम को पकड़ा और ऑफिस में लेकर पहुंचे । इस दौरान पेट्रोल पंप का मालिक उम्मेद सिंह भी वहा सो रहा था ।उनके साथ लोहे के सरिए और गन दिखाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया । लुटेरों ने बॉक्स को उठाकर अपनी कार में रख लिए । ऑफिस में रखे रजिस्ट्रर व कागजात सहित सामान लेकर फरार हो गए। फिर चाबी छीनकर तिजोरी में रखे 32000 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस ने उम्मेदसिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लुटेरो की तलाश शुरू कर दी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.