गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से बीकानेर के दो पत्रकारो को मिला धमकी भरा मैसेज

Spread the love

बीकानेर। द बीकानेर न्यूज़ के उमेश पुरोहित के फ़ोन में +91 82394 50862 मोबाइल नंबर से एक मैजेस आया और उसके एक घँटे बाद मनोज व्यास के पास भी मैजेस आया जिसमे लिखा था की वह लॉरेंस विश्नोई का गैंगस्टर है और उसको भारतीय टीम में खेलना है इस के लिये आप BCCI अध्य्क्ष जय शाह से बात करो अन्यथा आप दोनों को गोलियों से भून दूँगा। साथ ही लिखा की अभिनेता सलमान खान को भी मेने ही धमकी दी थी और सुखदेव गोगामेड़ी सुरक्षा गार्ड होते हुवे भी हम लोगो से बच नही पाया तो आप कैसे बचोगे। और अगर मुझे भारतीय क्रिकेट टीम में नही खिलाया तो में रोहित शर्मा और जय शाह को भी जान से मार दूँगा। इसके बाद द बीकानेर न्यूज़ ने इसकी लिखित शिकायत नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी को दर्ज करवाई है । थानाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम को अवगत करवाया साथ ही साइबर टीम को भी जानकारी जुटाने के लिए कहा और जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.