


बीकानेर। खरबारा गांव के एक 32 वर्षीय युवक भैराराम मेघवाल की खेत में पशु चारा में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय स्प्रे चढ़ गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।मृतक के भाई रूपाराम मेघवाल ने बताया कि 11 अप्रैल की सुबह को उनका भाई भैराराम अपने खेत में पशु चारा में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गया था। इसी दौरान स्प्रे चढ़ गया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक के भाई रूपाराम मेघवाल ने छत्तरगढ़ थाने में मर्ग दर्ज करवाया है।