


बीकानेर। क्षेत्र के गांव मोमासर की अगुणी रोही में शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे एक काश्तकार की ढाणी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग में तीन झोंपड़ो सहित श्रमिकों को देने के लिए रखी नगदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाख हो गया। काश्तकार हड़मानराम पुत्र मांगीलाल मेघवाल ने बताया कि आग लगने से 5 क्विंटल गेंहू, 2 क्विटंल बाजरी, बर्तन, बिस्तर, कपड़े सहित श्रमिकों को देने के लिए रखी नगदी भी जलकर खाख हो गई। आग की लपटें उठती देख आस पास के खेतों से भी लोग पहुंचे व आग पर काबू पाने से पहले किसान को लाखों को नुकसान हो गया था। मोमासर चौकी पुलिस ने मौका मुआयना किया। किसान ने पटवारी को सूचना दी और प्रशासन से मदद की अपील की है।