


रोहित गोदारा के नाम पर रुपये मांग नहीं देने पर बाइक को तोड़ डाला
बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद इलाके के रामपुरा बस्ती में रहने वाले विक्रम सिंह पुत्र समुन्द्र सिंह निवासी रामपुरा बस्ती ने बताया कि लालगढ़ फाटक के पास अपने घर पर जा रहा था तभी रास्ते में हरीश पुनिया व एक अन्य व्यक्ति मिले और कहा मै रोहित गोदारा गैंग का आदमी हूं। मुझे रुपये दो अगर नहीं दिये तो जान से मार देंगे। मैने रुपये नही दिये तो सुबह घर पर आ पहुंचे और हरीश पुनिया ने लौहे की राड से घर के आगे खड़ी बाइक को बुरी तरह से तोड़ दिया और मेरी पत्नी व बच्ची को अश्लील गालियां निकाली और कहा कि तेरा पति मुझे जानता नहीं है मै रोहित गौदारा गैंग का आदमी हूं आज तो वो बच गया आगे नही बचेगा। मेरी पत्नी ने मुझे फोन किया मै घर पर पहुंचा और घबरा गया था। मै डरता डरता थाने पहुंचा लेकिन थाने में बैठे पुलिसकर्मियों ने मेरी एक बात भी नहीं सुनी और कहा सीआई साहब आने पर ही मामला दर्ज होगा। इससे परेशान होकर विक्रम सिंह जिला पुलिस अधीक्षक को अपनी आपबीती बताई है।