


चोरों ने ढाणी में घुसकर ताले तोडक़र जेवरात व नगदी समेट कर ले गये
्र बीकानेर। जिले में चोर मचा रहे है शोर। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। ऐसे में आम-आदमी चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान है। चोरी की ताजा घटना नोखा थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां चोरों ने किसान की ढाणी पर धावा बोलते हुए नकदी व जेवरात चोरी कर लिये। इस संबंध में रायसर निवासी मुलाराम ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार चोरी की यह घटना 11 अप्रैल की है। परिवादी ने बताया कि 11 अप्रैल को कोई अज्ञात चोर उसकी ढाणी के ताले तोडक़र उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व 52 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।