


एटीएम बदलकर नर्सिग ऑफिसर के खाते से हजारों रुपये किये पार
बीकानेर। एटीएम बदलकर रुपए निकाले वाला गैंग इन दिनों बीकानेर जिले में सक्रिय है। गैंग के लोग एटीएम के बाहर और अंदर खड़े रहते हैं जो भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज श्रवण पिछले दिनों इस प्रकार की राज्य स्तरीय ठगी करने वाले गैंग के शिकार हो गए। उनके बैंक खाते से अज्ञात आरोपियों ने 48 हजार रुपए निकाल लिए। हैरानी की बात यह है कि जिस दिन श्रवण कुमार जल के साथ यह घटना हुई उसके 10 दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। इससे पहले परिवादी को पुलिस थाने के चक्कर कटवाती रही। परिवादी श्रवण कुमार ने बताया कि 4 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे उसने जस्सूसर गेट स्थित एसबीआई के एटीएम से 15 हजार रुपए निकाले थे। जब वह घर लौटे तो उनके मोबाइल में 45 और 3 हजार रुपए बैंक खाते से निकलने का मैसेज आया। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत बैंक को दी और एटीएम को ब्लॉक करवा दिया। घटना के बाद नयाशहर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच जांच सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार यादव को सौंपी है। बता दें नोखा में भी एटीएम बदलकर ठगी करने का मामला पिछले दिनों हुआ था।