


बीकानेर। शहर में चाइनीज मांजा सरेराह बिक रहा है। कोटगेट पुलिस ने भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में ऑन रोड़ चाइनीज मांजा बेचते हुए दो युवकों से भारी मात्रा में चाइनीज मांजा जब्त कर उनके विरूद्ध मामला दर्ज किया है ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की मुख्य पोस्ट ऑफिस के पास कट्टे में भरकर कर दो युवक चाइनीज मांजा बेच रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्राह्मणो का मोहल्ला लखारो की गली ,गंगाशहर निवासी संदीप पुत्र नथमल जैन और फड़ बाज़ार निवासी भवानी शंकर पुत्र लालचंद मोदी से 55 बंडल चाइनीज मांजा बरामद कर मामला दर्ज किया है।