बिजली का तार गिर जाने से खड़ी फसल जलकर हुई राख

Spread the love

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ से बाना की ओर सड़क किनारे स्थित तावणियां कृषि फार्म में बिजली का ढीला तार गिर जाने से गेंहू की खड़ी फसल जलकर खाख हो गई है। फसल करीब 9 बीघा में थी और आग से काश्तकार रामूनाथ को अधिकांश फसल का नुकसान हो गया है। रामूनाथ इससे मायूस हो गया और ग्रामीणों ने इसे बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई है। आग देखकर आस-पास के खेतों से किसान मौके पर एकत्र हो गए। कुछ युवाओं ने ट्रेक्टर से आग रोकने के लिए चारों और हेरा निकाल कर मिट्टी ऊपर की जिससे आग को रोका जा सका। इससे खेत में आगे खड़ी फसल और काट कर एकत्र की फसल बचाई जा सकी। ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना देते हुए विभागीय लापरवाही से नुकसान होने पर मुआवजा दिलवाने की बात कही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.