


शहर के इस मार्केट में शौचालय नहीं होने से महिलाएं परेशान
बीकानेर। शहर में कई ऐसे मार्केट है जहां महिलाएं व पुरुष दोनों ही काम करते है लेकिन प्राय: देखा जाता है इन मार्केटों में शौचालय नहीं होने से महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसा ही एक मार्केट बीकानेर के पवनपुरी में है जहां मार्केट तो बना दिया लेकिन इसमें शौचाालय नहीं होने से बाहर शौच के लिए आना पड़ता है इसको लेकर आस पास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीकानेर नर्सिग होम के सामने बना पवनपुरी मार्केट है जहां पर काफी दुकानें है और वहां पर महिलाएं व पुरुष दोनों ही काम करते है लेकिन इसमें कर्मचारियों के लिए शौचालय नहीं बना है जिससे पुरुषों को बाहर सडक़ पर बाथरुम जाना पड़ता है। इससे परेशान होकर आस पास के लोगों ने शिकायत की है कि प्रशासन को मार्केट में कही पर भी शौचालय बनाना चाहिए जिससे की कोई बाहर सडक़ पर खुली जगह पर शौचालय नहीं जाये। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना महिलाओं को करना पड़ रहा है।