खड़े ट्रक में तेज स्पीड से घुसी कार, तीन युवक बुरी तहर से घायल

Spread the love

खड़े ट्रक में तेज स्पीड से घुसी कार, तीन युवक बुरी तहर से घायल
बीकानेर। तेज स्पीड से आ रही एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। कार सवार तीन लोग घायल हो गए। तीनों के जबड़े टूट गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसा बीकानेर के लूणकरनसर में नेशनल हाइवे पर सोमवार रात का है।
जानकारी अनुसार अनूपगढ़ के 465 आरडी के मुकेश (26) पुत्र श्रवणदास ब्राह्मण, अरजनसर के लक्ष्मीनारायण (30) पुत्र किशनलाल और छत्तरगढ़ के सबीर खान (30) पुत्र रफीक खान कार से जा रहे थे। रास्ते में हरियासर गांव से चार किलोमीटर आगे मलकीसर गांव में ट्रक के पीछे से कार टकरा गई।
घटना की जानकारी मिलते ही टाइगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह की टीम पहुंची। रात करीब 9.15 बजे हादसे में घायलों को लूणकरनसर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से पीबीएम अस्पताल में रेफर किया गया। तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। तीनों के जबड़े पर चोट आई है। कार सबीर चला रहा थ

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.