


सोने-चांदी की दुकान में चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण पार किये
बीकानेर। देशनोक में चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान में सेंध लगाते हुए सोने की मूर्तियां चांदी के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देशनोक पुलिस के अनुसार पीडि़त आनंद सोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि देशनोक के वार्ड 22 स्थित तेमड़ा राय मंदिर के पास मां करणी ज्वैलर्स के नाम से दुकान और घर है। बुधवार को शाम को दुकान बंद कर बीकानेर चला गया था।
गुरुवार सुबह जब दुकान पहुंचा तो दुकान और घर के ताले टूटे हुए मिले। दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। आनंद ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रिपोर्ट में बताया कि चोर 10 सोने की मूर्तियां जिसकी लागत एक लाख 50 हजार, 3 लाख रुपए के चांदी के आभूषण और 10 हजार नकदी ले गए। चोर छत से लोहे का जंगला तोडक़र घर में घुसे। वही आगे दुकान में रखी मूर्तियां और नकदी ले उड़े। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर की है।