


बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में पिकअप चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाकर युवक को टक्कर मारी दी जिससे युवक की मौत हो गई। इस संबंध में काकड़ा निवासी ओमप्रकाश विश्नोई ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना उड़सर कैंप 26 अप्रैल की सुबह 9 बजे के आसपास की है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भांजा कुलदीप अपने एक साथ के साथ सडक़ किनारे बाइक लेकर खड़ा हुआ था। इसी दौरान पिकअप चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके टक्कर मार दी। जिससे दोनो घायल हो गए। जिनको अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान प्रार्थी के भांजे कुलदीप की मौत हो गयी है वहीं पवन नाम का युवक घायल है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।