भारतमाला रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार चालक की मौत

Car driver dies due to collision with unknown vehicle on Bharatmala Road
Spread the love

बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में 19 अप्रैल को भारतमाला रोड पर सडक़ हादसे में एक जने की मौत हो गई। इस मामले में अब गुजरात निवासी वाघसंगजी ने गाड़ी नंबर आरजे 14 जीजे 9546 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 19 अप्रैल को मैं और मेरा साला भारतमाला रोड से अमृतसर से बाड़मेर जा रहे थे। जैतपुर टोल से 200 मीटर आगे भारतमाला रोड पर एक आरजे 14 जीजे 9546 गाड़ी का चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मेरी गाड़ी को टक्कर मारकर भाग गया। जिससे मेरा साला पर्बत जो गाड़ी को ड्राईव कर रहा था, मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.