


नोखा। शहर के वार्ड न 10 में स्थानीय नागरिकों की मांग पर वोल्टेज की समस्या को लेकर शहर ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी नोखा के सचिव तरुण पंडित ने नोखा विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में बताया की वार्ड में लगातार वोल्टेज की समस्या उत्तपन है जिसे स्थानीय नागरिकों को समस्या का सामना करना पडता है एक साइड की बिजली का फेस चले जाने से मोहल्ले में आधे से अधिक घरों में बिजली चली जाती है जिसे यहाँ निवास करने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पडता है ओर रात में फ़ेस चले जाने से समय पर पुन: बिजली संचालित होना मुश्किल हो जाता है उन्होंने आम जन की ज़रूरत को देखते हुए प्रकरण में करवाई की मांग की।