


बीकानेर। मौसम विभाग की तरफ से आज राजस्थान के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज से एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर असर के चलते आज शनिवार 4 मई को प्रदेश के पांच हिस्सों में बारिश हो सकती है। बीते 3 मई को राजस्थान में साफ मौसम के बाद गर्मी ने अपने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए। ज्यादातर जिलों का तापमान 3 मई को एकदम साफ रहा, जिसके चलते तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस ऊपर बढ़ गया। 10 से ज्यादा जिलों का तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया। सर्वाधिक तापमान की बात करें तो जैसलमेर में रहा। यहां पर तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं आज यानी की 4 मई को राजस्थान में कुछ जगहों पर लोगों को मामूली राहत मिल सकती है।