बीएसएफ की दो कार्रवाई: युवक को पकडक़र 1.5 किलो डोडा पोस्त और 100 क्विंटल लकड़ी जब्त

Two actions of BSF: Youth caught and 1.5 kg doda poppy and 100 quintal wood seized
Spread the love

बीकानेर। भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ ने गश्त करते हुए बीती रात दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बाइक पर भाग रहे एक युवक को पकड़ा गया, जिसके पास करीब डेढ़ सौ ग्राम डोडा पोस्त था। इसके अलावा अवैध रूप से पेड़ काटने वाले कुछ युवकों को भी हिरासत में लिया है। सौ क्विंटल लकड़ी जब्त की गई है। बीएसएफ 114 वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह ने बताया कि एक टीम ने 41 केवाईडी के पास गश्त के दौरान बाइक पर जा रहे भैराराम को रोकना चाहा तो वो निकल गया। इस पर पीछा करके उसे पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से डेढ़ सौ ग्राम डोडा पोस्त की एक थैली बरामद हुई। अब इसे खाजूवाला पुलिस के हवाले किया जाएगा। जहां से उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। ये भी पता लगाया जा रहा है कि भारत-पाक सीमा पर किस किस सामान की तस्करी हो रही है। सीमावर्ती खाजूवाला क्षेत्र में नहर व माइनरों के किनारे से हरे पेडों की अंधाधुंध कटाई कर वन माफियाओं द्वारा शनिवार देर रात्रि फैक्ट्रियों व आरा मशीनों पर परिवहन किया जा रहा है। 114 नी सीमा सुरक्षा बल व बेरियांवाली वन विभाग की गश्ती बीम ने लकडय़िों से भरे एक ट्रैक्टर रेहड़े व 2 पिकै अपडय़िों को पकड़ा हैं। बेरियांवाली रेंजर भेरवेंद्र सिंह ने बताया कि एक ट्रैक्टर रेहड़ा व 2 पिकअप गाडय़िों के साथ कुल 3 वाहनों को पकड़ा हैं, जिसमें से 100 क्विंटल लकडय़िां जब्त की गई हैं। इन लोगों के पास पेड़ो की कटाई व परिवहन को लेकर किसी प्रकार से कोई कागजात नहीं थे। वहीं बीएसएफ ने ट्रैक्टर रेहड़ा 21 केजेडी से व वन विभाग ने एक पिकअप गाड़ी 18 केजेडी व दूसरी पिकअप गाड़ी सीओ कार्यालय के सामने रावला रोड़ खाजूवाला से पकडक़र जब्त की हैं और वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस दौरान पिकअप गाडय़िों व ट्रैक्टर-रेहड़े को पकडऩे में 114वीं सीसुब के डिप्टी कमाडेंट अजयवीर सिंह, बेरियांवाली क्षेत्रीय वन अधिकारी भेरवेंद्र सिंह, वनपाल नवरत्न, सहायक वनपाल अनिल बिश्नोई, वनरक्षक मुकेश कड़वासरा, संजय कुमार व होमगार्ड कानाराम आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.