किराए की बात को लेकर मकान मालिक और छात्र भिड़े

Landlord and students clash over rent issue
Spread the love

बीकानेर। शहर के सरदार मेडिकल कॉलेज में एक छात्र के साथ देर रात किराए की बात को लेकर छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घायल छात्र को पीबीएम ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के अनुसार सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र लूणकरणसर निवासी रोहन मेघवाल पवनपुरी में बीकानेर नर्सिंग होम के पीछे वीर सावरकर पार्क के पास किराए के मकान में रहता था। मकान मालिक ने उससे मकान खाली करवा लिया था। रविवार को वह वापस मकान पर गया, जहां अग्रिम किराए की बात को लेकर मकान मालिक और छात्र आपस में भिड़ गए। छात्र का आरोप है कि मकान मालिक ने उसके साथ मारपीट की। साथी छात्र के साथ हुई मारपीट की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र ट्रोमा सेंटर में जुट गए। सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी भी ट्रोमा सेंटर पहुंचे। छात्र का मेडिकल कराया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.