


बीकानेर। राजस्थान में सूरज देवता भी अपना कहर मचा रहे हैं। सूरज उगने के कुछ देर बाद ही लोगों को भरी दुपहरी वाली चिलचिलाती गर्मी महसूस होना शुरू हो जाती है। सुबह-शाम ही नहीं, रात के समय भी लोग पसीने से तरबतर हुए जा रहे हैं। घरों से बाहर निकलने में लोग कतरा रहे हैं. मौसम केंद्र जयपुर ने आने वाले दो दिन तापमान में बढ़ोतरी का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते लोगों को गर्मी के और तीखे तेवर सहने होंगे। राजस्थान के ज्यादातर जिलों में गर्म लू का अलर्ट जारी किया गया है। 7 जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है। इसके चलते बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, झुंझुनू, करौली और दौसा के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं, 9 मई की बात करें तो चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, गंगानगर, दौसा, करौली, बीकानेर और झुंझुनूं में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।