


बीकानेर। उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः-
*मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)*
1. गाड़ी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेल सेवा दिनांक 15.05.24 को हरिद्वार से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया अम्बाला कैंट-पानीपत-रोहतक-दोभ बहली-महम-हांसी-हिसार होकर संचालित की जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 19271, भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार रेल सेवा दिनांक 13.05.24 को भावनगर टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया हिसार, हांसी, महम, दोभ बहली, रोहतक, पानीपत, अम्बाला कैंट होकर संचालित की जाएगी।