


बीकानेर। अज्ञात वाहन चालक द्वारा तेज गति और गफलत से वाहन चलाते हुए एक व्यक्ति को टक्कर मार कर घायल करने का मामला नोखा थाना क्षेत्र से सामने आया है। परिवादी श्यामलाल पुत्र केसूराम जाट निवासी पांचू ने बताया की 18 तारीख को में और मेरे पिताजी नोखा जाने के लिए रोड पर खड़े थे तभी कक्कू की और से आ रही तेज रफ़्तार पिकअप गाड़ी ने पिताजी को टक्कर मार दी जिससे उसके पिता केसूराम को गंभीर चोटे आई और वो वही बेहोश होकर वही गिर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।