दोस्तों ने नशीला पदार्थ पिलाकर नहर में दिया धक्का, हत्या

Spread the love

बीकानेर। पांच दोस्त गर्मी से राहत पाने के लिए 2 जून की शाम को इंदिरा गांधी मुख्य नहर में नहाने गए जिसमें एक युवक पानी में बह गया जिसका शव मंगलवार सुबह नहर में तैरता हुआ मिला। थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक पूगल कस्बे के वार्ड 9 का निवासी अशोक कुमार भार्गव है। मृतक के चाचा मनीष कुमार और छोटे भाई जितेंद्र कुमार ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि खाजूवाला के चक 13 केजेडी निवासी मांगीलाल, पूगल के कुम्हारवाला निवासी इमाम हुसैन, माधो डिग्गी निवासी करण नायक व अमरपुरा निवासी बाबूलाल नायक के साथ अशोक कुमार आरडी 682 की तरफ पार्टी करने व घूमने गया था। दोस्तों ने अशोक को नशीला पदार्थ पिलाने के बाद धक्का देकर नहर में गिरा दिया और उसके कपड़े भी नहर में फेंक दिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई थी तब तक अशोक के परिजन और ग्रामवासी नहर में छानबीन कर रहे थे। इस दौरान मंगलवार सुबह मुख्य नहर की आरडी 729 के पास शव नहर में वैरमा हुआ मिल गया। शव को नहर से निकालकर पूगल के उप जिला अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक अशोक के पूगल में गिफ्ट शॉप की दुकान और अन्य चारों युवक पास की दुकानों में कपड़े सिलाई का काम करते हैं जो आपस में दोस्त हैं। हमेशा साथ ही उठते बैठते रहते थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.