रेलवे कल्ब उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर “निःशुल्क दुध-चना प्रशिक्षण शिविर 2024”

Spread the love

बीकानेर। रेलवे कल्ब बीकानेर द्वारा 6 से 21 जून तक आयोजित होने वाले निःशुल्क दुध-चना शिविरि 2024 का उदघाटन मंडल रेल प्रबन्धक बीकानेर आशिष कुमार के कर कमलों से किया गया इस दौरान वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बारहठ एवं रेलवे कल्ब अध्यक्ष एवं वरि मंडल सामग्री प्रबन्धक बीकानेर कपिल सिघंल उपस्थित रहे।

इस शिविर में बास्केटबॉल, नेटबॉल, योगा, टेबल टेनिस, कुडो, कैरम, चैस, ऑचरी, केरियर उन्मुखिकरण सेमीनार, व्यक्तित्व विकास एवं हिडन टेलेन्ट इत्यादी खेलों में रेलवे कर्मचारियों/अधिकारियों के बच्चों के अलावा आमजन के लिए भी निःशुल्क रहेगा। इस शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को कल्ब की ओर से दुध/ चना के अलावा प्रमाण पत्र एवं टी-शर्ट भी दिये जायेगें। यह शिविर सभी खेलों में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक रेलवे कल्ब बीकानेर में आयोजित होना है।

रेलवे क्लब के अवैतनिक सचिव ने बतायाकि बास्केटबॉल खेल में प्रशिक्षक फुसाराम भादू, राजेन्द्र सिंह शेखावत, सम्पत राठौड़, भैरूरतन पुरोहित और निशा लिम्बा देगें। नेटबॉल में निधी शर्मा, हैप्पी सर, टेबल टेनिस में भवंर सिह कादंल, शैलेन्द्र यादव, भवानी सिंह कादंल, योगा में सुभम स्वामी, कुडो में प्रीतम सैन कैरम में प्रवेश भारद्वाज, चैस में डी.पी. छींपा, नगेन्द्र सिंह प्रशिक्षण देगें।

मंडल रेल प्रबन्धक महोदय ने विभिन्न खेलों के लिए आयोजित निःशुल्क दूध चना प्रशिक्षण शिविर 2024 का उदघाटन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों को खेलों के प्रति जागृत करने की अति आवश्यकता है क्योंकि आज के समय बच्चों में जहां मोबाईल व नशे की प्रवति बहुत अधिक हो रही है ऐसे में इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाना अति कारगर साबित होगा अब जबकी बच्चों के स्कुल में गर्मीयों की छुटटीयों भी चल रही है तो समय का सही इस्तेमाल इससे अच्छा ओर कुछ भी नही हो सकता अतः ऐसे प्रशिक्षण शिविर लगाये जाने चाहिए, साथ ही रेलवे कल्ब में खेल की सुविधाओं की कमी को देखते हुए मल्टीपरपज इंडोर हॉल कल्ब बिल्डिंग को नया बनाकर दिये जाने की भी घोषणा की। खेल अधिकारी वरिष्ठ मडंल कार्मिक अधिकारी द्वारा भी कल्ब को हर सम्भव सहायता देने का आश्वसान दिया गया है उन्होने भी कहां कि खेलों के क्षेत्र में हर सम्भव मदद दी जायेगी। अवैतनिक सचिव राजेन्द्र सिंह शेखावतं के नेतृत्व में संगठन की ओर से भैरूरतन पुरोहित, सहायक सचिव धीरेन्द्र सिंह सांखला, कोषाध्यक्ष शिवरतन मीणा, मंडल सचिव प्रमोद यादव, ब्रजेश ओझा, गणेश वशिष्ठ, सहित सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। शिविर में भाग लेने वाले बच्चे / खिलाड़ी अपना आवेदन फार्म श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत, अवैतनिक सचिव, रेलवे कल्ब बीकानेर के कार्यालय से प्राप्त कर वही पर इसी कार्यालय में जमा करवाये जायेगें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.