बीकानेर सहित इन 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Rain alert issued in these 12 districts including Bikaner
Spread the love

बीकानेर। उदयपुर-कोटा संभाग के लिए मौसम विभाग ने 15 जून तक आंधी और ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में शुरू हुई प्री-मानसून की बारिश आज से तीन दिन जारी रहने की संभावना है। इसके दूसरी तरफ पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और उत्तरी राजस्थान के बीकानेर संभाग (भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर) में बुधवार व गुरुवार को गर्मी तेज रहने और लू चलने की आशंका है। मौसम केन्द्र जयपुर की ओर से बुधवार को उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, बारां, झालावाड़, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, टोंक और राजसमंद जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में आज सुबह से आसमान में बादल भी छाए है। दोपहर बाद यहां गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.