पेपर लीक मामले में एसओजी ने बीकानेर के इस कोचिंग संचालक को किया गिरफ्तार

SOG arrested this coaching operator of Bikaner in paper leak case
Spread the love

बीकानेर। जयपुर स्पेशल ऑपरेशन गु्रप (एसओजी) ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 के 13 सितंबर 2021 को आयोजित हिंदी व सामान्य ज्ञान का पेपर स्कूल से निकालकर दो गैंग को भेजने वाले राजाराम बिश्नोई उर्फ राजू मैट्रिक्स को गिरफ्तार किया है। एडीजी वी. के. सिंह ने बताया कि बीकानेर निवासी आरोपी राजू ने बीकानेर की रामसहाय आदर्श सैकंडरी स्कूल से हिंदी व सामान्य ज्ञान का पेपर लेकर बीकानेर में पोरव कालेर, तुलछाराम कालेर, प्रवीण विश्नोई व पाली में महेन्द्र खींचड़ व विकास खींचड़ को भेजा था। इन आरोपियों ने पेपर सॉल्व कर 10-10 लाख रुपए में अभ्यर्थियों को बेचा। हाल ही में एसओजी ने तीन प्रशिक्षु थानेदारों सहित गैंग के सात लोगों को गिरफ्तार किया था। 50 हजार के इनामी पोरव कालेर को गिरफ्तार करने और उससे पूछताछ के बाद राजू मैट्रिक्स का नाम सामने आया था। राजू स्कूल संचालक दिनेश सिंह चौहान का परिचित था। स्कूल संचालक को दोनों पारी के पेपर निकालने के बदले में 10 लाख रुपए दिए थे। आरोपी राजू बीकानेर में मैट्रिक्स नाम से कोचिंग चलाता था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बीकानेर में स्कूल के स्ट्रॉन्ग रूम से परीक्षा कक्ष में पेपर ले जाते समय बंद लिफाफे को खोलकर मोबाइल से फोटो खींच ली थी। वहीं पेपर मिलने के बाद आरोपी तुलछाराम, पौरव कालेर, प्रवीण व नरेश चारण ने उसे सॉल्व किया और अभ्यर्थियों को 10-10 लाख रुपए में बेच दिया। एएसपी रामसिंह शेखावत, महावीर सिंह, चिरंजीलाल की टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.