


बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर कार्यरत सुखविंदर सिंह, टीटीआई/हिसार तथा सुरेश कुमार, टीटीआई/ हिसार को वर्ष 2023-24 में रेल सेवा के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बुधवार को पुरस्कृत किया गया। सुखविंदर को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया तथा श्री सुरेश कुमार को मंडल वाणिज्य प्रबंधक उर्वशी शेखावत ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एफएस) होशियार सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक (पीएस) राजकुमार स्वर्णकार तथा सीटीआई/हिसार राजन कुमार भी उपस्थित रहे। सुखविंदर सिंह ने स्क्वाड वर्किंग के दौरान वर्ष 2023-24 में टिकट चेकिंग के दौरान कुल 6,705 मामले पकड़े जिनसे किराए के रूप में 9,29,925 रुपए व अतिरिक्त किराए के 16,79,130 रुपए सहित कुल 26,09,125 रुपए का राजस्व अर्जित किया। सुरेश कुमार ने स्लीपर वर्किंग के दौरान वर्ष 2023-24 में टिकट चेकिंग के दौरान कुल 1,141 मामले पकड़े जिनसे किराए के रूप में 4,28,350 रुपए व अतिरिक्त किराए के 2,95,540 रुपए सहित कुल 7,23,890 रुपए का राजस्व अर्जित किया।