


बीकानेर। बीकानेर फ्रूट वेजिटेबल मर्चेट एंड कमीशन एजेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद मिट्ठा ने बताया कि 16 जून को निर्जला एकादशी के अवसर पर फल-सब्जी मंडी को पूर्णतया खुली रखी जाएगी। फल-सब्जी मंडी की बैठक में लिए निर्णय के अनुसार ईद व निर्जला एकादशी होने के कारण 16 जून रविवार को फल सब्जी मंडी पूर्णतया खुली रहेगी और 17 जून सोमवार को केवल फल मंडी खुलेगी। ताजा सब्जी का काम नहीं होगा। किसी व्यापारी के सब्जी हो तो वह उसकी बिक्री कर सकेगा। उधर अनाज मंडी अध्यक्ष जय दयाल डूडी ने बताया कि निर्जला एकादशी के अवसर पर अनाज मंडी पूर्णतया बंद रहेगी।