


बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी इलाके में एक महिला का सिर कटा शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैली गई है। मिली जानकारी के अनुसार जयनारायण व्यास घडसीसर के पास कचरे के डंप के पास एक महिला का शव मिला है जिसके दोनों हाथ व सिर नहीं है। शव की सूचना मिलते ही एसपी स्वयं मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया है। एसपी ने बताया कि अभी शव मिला है इसकी तहकीकात की जा रही है आखिर ये महिला कौन है और इसका सिर कहां है इसकी जांच की जा रही है। संदिग्ध तरीके से मौत है। एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई है। जो इलाके की छानबिन कर रही है।