


बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे में बीती देर शाम कंवरसेन नहर में एक व्यक्ति का शव मिला। क्षेत्रवासियों की मदद से शव को बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस के मुताबिक रविवार शाम को अर्जुनसर की तरफ से नहर में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल कर महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि शव देखने में दो-तीन दिन पुराना लग रहा है। पानी में रहने के कारण चमड़ी खराब हो गई है। मृतक की उम्र करीब 40-42 साल बताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के पुलिस थानों में शव की जानकारी देते हुए शिनाख्त के प्रयास शुरू किए है।