


बीकानेर। जिले के हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना पुलिस ने होटल और कैफे पर छापेमारी कर 5 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तीन बाइक जब्त की है। वहीं, हरियाणा के हिसार जिले से दो गाड़ियों में सवार होकर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने आए छह लोगों को भादरा पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई ने बताया- अवैध धंधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई के लिए थाना स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने भादरा कस्बे में संचालित होटल और कैफे पर छापेमारी की। अलग-अलग छापेमारी में कुल पांच संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान पुनित (25) पुत्र बनवारी नायक, राजकुमार (24) पुत्र धर्मपाल नायक दोनों निवासी बकरियांवाली पीएस जमाल सिरसा, नवीन (31) पुत्र लीलूराम निवासी बुड्डाखेड़ा पीएस उकलाणा जिला हिसार, राकेश कुमार (25) पुत्र रणवीर कुम्हार और मुकेश (26) पुत्र अमर सिंह धाणक दोनों निवासी सूरतपुरा पीएस भिरानी के रूप में हुई। मौके से तीन बाइक जब्त की गई हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम नम्बर एक में एसआई वीरचंद, कॉन्स्टेबल अशोक कुमार और संजय, टीम नम्बर दो में एएसआई निक्कूराम, कॉन्स्टेबल नीतीश कुमार और सतीश कुमार शामिल रहे।
भूमि पर कब्जा करने आए 6 व्यक्ति गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जिले में हरियाणा के हिसार जिले से दो गाड़ियों में सवार होकर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने आए छह व्यक्ति भादरा पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इन सभी को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर दोनों वाहन जब्त कर लिए। भादरा पुलिस थाना प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई ने बताया कि थाना के हेड कॉन्स्टेबल भूपसिंह ने एक परिवाद की जांच के दौरान बेशकीमती जगह पर अवैध रूप से कब्जा करने आए पड़ोसी राज्य हरियाणा के छह व्यक्तियों को शांतिभंग होने के अंदेशे व कानून व्यवस्था के खराब होने के मद्देनजर धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान प्रवीण कुमार (50) पुत्र रामकिशन धाणक निवासी पुलिस लाइन एरिया सिविल लाइन हिसार, विक्रान्त (40) पुत्र प्रदीप कौशिक निवासी सेक्टर नम्बर 13, हिसार, नवदीप सिंह (37) पुत्र सत्यनारायण जाट निवासी सुभाष नगर हिसार, सुनील पूनिया (37) पुत्र कुष्ण कुमार बिश्नोई निवासी वार्ड 20, हिसार, सागर मिगलानी (28) पुत्र सुनील मिगलानी निवासी सेक्टर नम्बर 15, हिसार व लव कुमार (32) पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी आजाद नगर, हिसार हरियाणा के रूप में हुई। इनके कब्जे से बाइक एमवी एक्ट में जब्त किया है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल भूपसिंह, कॉन्स्टेबल विकास, मनदीप और राजेन्द्र शामिल रहे।