अब घर बैठे 8 लाख लोगों को मिलेगा राशन, यह रहेगी पात्रता…

Now 8 lakh people sitting at home will get ration, this will be the eligibility...
Spread the love

बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने ऐसे परिवार जिनके सभी सदस्य 18 वर्ष से कम अथवा 60 वर्ष से अधिक आयु के अथवा निशक्तजन है जो राशन लेकर आने में असमर्थ है, उन्हें घर बैठे ही राशन दिया जाएगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रदेश में योजना शुरू की गई है। जिसमें ऐसे परिवार जिनके सभी सदस्य 18 वर्ष से कम या 60 वर्ष से अधिक आयु के अथवा नि:शक्त हैं जो राशन लेकर आने में असमर्थ हैं। उन्हें घर बैठे राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। गोदारा ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार या उसके द्वारा नामित व्यक्ति ऐसे पात्र परिवार को घर बैठे राशन उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए संबंधित व्यक्ति वितरण के दौरान पोस मशीन, वेट मशीन तथा अन्य आवश्यक सामान साथ लेकर जाएगा। गोदारा ने बताया कि राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयु के कुल 8 लाख 56 हजार 422 राशन कार्ड धारक हैं एवं ऐसे राशन कार्ड धारक जिनमें कम से कम एक व्यक्ति दिव्यांग है एवं अन्य सदस्यों की आयु 60 वर्ष से अधिक एवं 18 वर्ष से कम है उनकी संख्या 9 हजार 756 है। कुल 8 लाख 66 हजार 178 परिवार है। गोदारा ने बताया कि दुकानदार को एक से दो राशनकार्ड पर 80 रुपये, तीन से पांच पर 200 रुपये, छ: से दस पर 300 रुपये, दस से अधिक पर 320 रुपये कमीशन दिया जाएगा। उन्होंने जिला रसद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे वृद्ध एवं दिव्यांग परिवारों की सूची दुकानदार को एवं होम डिलीवरी के माध्यम से वितरण के सत्यापन के बाद इस अनुसार कमीशन राशि दुकानदार को उपलब्ध करवाने की आवश्यक व्यवस्था करवाएंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.