


बीकानेर। बीकानेर के नया शहर थाना क्षेत्र स्थित बाबूलाल और बीच के पास बीती रात हुई लूट के मामले में पुलिस ने चरित र कार्रवाई करते हुए कुछ जनों को राउंडअप किया है। क़रीब 45 लाख रुपये के सोने चांदी इस युवक से उस समय लूट लिए गये, जब वो अपने घर की तरफ़ जा रहा था। घटना के बाद से पुलिस हरकत में है, जगह जगह नाकाबंदी की गई है। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में कुछ आरोपियों को राउंडअप किया गया है। इस मामले जल्द ही एसपी मामले का खुलासा करेंगी।