इस इलाके में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, मची हलचल

Pakistani balloon found in this area, created a stir
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर से सटे अनूपगढ़ जिले की रावला मंडी के पास एक खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। जैसे ही काश्तकार ने इस गुब्बारे को देखा तो खेत मालिक को इसकी सूचना दी गई। यह मामला रावला मंडी के गांव २२ आरजेडी का है। खेत मालिक द्वारा इसकी सूचना रावला पुलिस थाने में दी गई। सूचना मिलने पर रावला पुलिस थाने के एसआई मोहनलाल मीना टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसआई मोहनलाल मीना ने बताया कि पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है और उसे रावला पुलिस थाने ले आए हैं। उन्होंने बताया कि गुब्बारे की सूचना बीएसएफ और सीआईडी को भी दे दी गई है। खेत में मिले गुब्बारे पर ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस और एसजीए’ लिखा हुआ है। एसआई मोहनलाल मीना ने बताया कि आज सुबह गांव 22 आरजेडी में दुलीचंद (40) पुत्र कालूराम शर्मा के खेत में रामलाल (80) पुत्र ओमप्रकाश काश्त करने गया था। रामलाल जब खेत में पहुंचा तो उसने देखा कि खेत में एक ओर नीले और सफेद रंग का गुब्बारा पड़ा है और उस पर कुछ लिखा हुआ है। रामलाल ने इसकी सूचना खेत के मालिक दुलीचंद को दी। सूचना मिलने पर दुलीचंद अपने पड़ोसी हेतराम (65) पुत्र ख्यालीराम के साथ पहुंचा। खेत में पहुंचने के बाद हेतराम के द्वारा इसकी सूचना रावला पुलिस थाने में दी गई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध सामग्री गुब्बारे के साथ नहीं मिली है। पुलिस गुब्बारे को कब्जे में लेकर रावला पुलिस थाने ले आई है। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार इसकी सूचना बीएसएफ और सीआईडी के अधिकारियों को दे दी गई है। एसआई ने बताया कि गांव 22 आरजेडी भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 25 किलोमीटर दूर है। उन्होंने बताया कि संभवत तेज हवा के कारण यह पाकिस्तानी गुब्बारा भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा से 25 किलोमीटर दूर भारत में आया होगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.