


जयपुर। जयपुर जिले के शाहपुरा इलाके में दिल्ली जयपुर हाईवे पर सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल ,अलवर तिराहे पर सीमेंट से भरे ट्रेलर और रोडवेज की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में रोडवेज में सवार 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए तो वहीं दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद सवारी में अफरा तफरी का माहौल हो गया। मृतको में एक महिला और पुरुष शामिल है। वहीं इस मामले की सूचना मिलने पर डीवाईएसपी उमेश निठारवाल,शाहपुरा थानाधिकारी रामपाल मीणा मय जाब्ते पर पहुंचे। तो वहीं दोनों शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मृतको की पहचान करने का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी कि सामने चल रहे सीमेंट से भरे ट्रेलर में रोडवेज बस घुस गई और हादसा पेश आया।