


बीकानेर। बीकानेर के देशनोक में विश्व प्रसिद्ध वर्षो पुराने करणी माता के मंदिर की दीवार धस गयी है। जानकारी के अनुसार वर्षो पुराने मन्दिर के दीवार का एक निचला छोटा हिस्सा अचानक से नीचे धंस गया। अचानक हुवे इस हादसे से एक बारंगी अफ़रातफ़री और भय का माहौल हो गया था। लेकिन कोई भी जनहानि नही हुई है। आपको मंदिर में अभी नवरात्रि की वजह से काफी हलचल रहती है और सावन भादो का आयोजन भी कल हुआ था जिसमे हजारों भक्त आये थे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ और कोई जनहानि नही हुई।