


बीकानेर। जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज में आयोजित 22वी राजस्थान शूटिंग स्टेट चैंपियनशिप में विनायक स्पोर्ट्स शूंटिंग एकेडमी की वेदिका शर्मा ने दो सिल्वर पदक प्राप्त किया 10 मीटर एयर पिस्टल डेफ वूमेन में 357 /400 हासिल करते हुए रजत पदक प्राप्त किया 25 मी स्पोर्ट्स पिस्टल डेफ वूमेन में 271/ 300 अंक हासिल करते हुए रजत पदक पर निशाना लगाया साथ ही जयपुर में आयोजित केंद्रीय विद्यालय संगठन के रीजनल गेम में एकेडमी के दो निशानी बाजो निशानेबाजों ने भाग लिया । लक्ष्य मेघवाल ने 371/ 400 अंक के साथ सिल्वर मेडल प्राप्त किया वहीं दीपक रामावत ने चौथी रैंक हासिल की एकेडमी के डायरेक्टर और कोच वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि एकेडमी के 35 निशानेबाजों का प्री नेशनल गेम्स के लिए चयन हुआ । सब यूथ महिला वर्ग में अंकिता बिश्नोई ,बसंती बिश्नोई, रितिका बिश्नोई , दर्शना सुथार , श्रेया चांडक , कोमल खिलेरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नोर्थ जोन व प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया सीनियर वर्ग में रितिक चांवरिया ,सरिता जाट, प्रभा शर्मा , प्रियंका , मनीषा , व पूनम महरिया ने अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए प्री नेशनल व ओपन इंडिया नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया पुरुष वर्ग में 50 मीटर फ्री पिस्टल में हरिराम खेरिया ने 261/300 अंक के साथ टॉप 10 में जगह बनाई साथ ही 10 मीटर एयर पिस्टल में 382/ 400 अंक के साथ चौथी रैंक हासिल की पुरुष सब यूथ वर्ग में हर्श , रणवीर सिंह, शक्ति सिंह,अभिनंदन सोनी ,तुषार ,अरविंद गोदारा , विक्रम खीचड़ , रवि प्रकाश बिश्नोई व राजपाल जाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया ओपन चैंपियनशिप में जगह बनाई पुरुष जूनियर वर्ग में कृष्णा सुथार , प्रवीण जाजड़ा , लक्ष्य मेघवाल , दीपक रामावत , आदेश बिश्नोई , रौनक सुथार , कुंदन गोदारा व मोहम्मद उवेश ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए नॉर्थ जोन , प्री नेशनल व ऑल इंडिया ओपन टूर्नामेंट में जगह बनाई एकेडमी के डायरेक्टर व कोच वीरेंद्र चौधरी व प्यारेलाल बाटड ने बताया कि सितंबर व अक्टूबर महीने में गोवा व दिल्ली में होने वाले चैंपियनशिप के लिए सभी निशानेबाज 4 से 5 घंटे लगातार निशाने लगाने कि प्रैक्टिस कर रहे हैं।