


पोली हाउस लगाने का दिया झांसा, धोखाधड़ी कर राशि खुर्द-बुर्द करने का आरोप
बीकानेर। खेत में पोली हाउस लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का एक मामला सामने आया है। परिवादी सर्वोदय बस्ती निवासी मनोजगहलोत पुत्र सत्यानंद ने मुक्ता प्रसाद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि कृषि किरण एग्रोटेक, सम्बलुर, उदयपुरजरिए प्रोपराइटर शंकर जोशी, निवासी सगतड़ा, सम्बलुर ने पार्थी मनोज गहलोत को विश्वास में लेकर उसके खेत में पोली हाउस लगाने काप्रलोभन देकर धोखाधड़ी की और राशि को खुर्द-बुर्द कर दिया। प्रार्थी की राशि लौटाने से मना भी कर दिया।