


बीकानेर। दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 20 जुलाई को उदासर की है। जहां मृतका के पिता ने अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मृतका के सुसराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार अजमेर जिले के बांदर सिंदरी पुलिस थाना क्षेत्र के भोगादीत निवासी गोपी बंजारा ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री गुडी का विवाह छह वर्ष पहले ओमाराम से हुआ था। विवाह के बाद से ससुराल वाले तंग-परेशान करते थे। 20 जुलाई को उसकी बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया। परिवादी ने बताया कि जब वह व उसका पुत्र वहां पहुंचे तो गुडी की लाश पड़ी थी, उसके गले पर गंभीर चोट के निशान दिख रहे थे। फिर पुलिस को सूचना दी। परिवादी ने बताया कि उसकी पुत्री की लाश पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पड़ी है। आरोप है कि उसकी पुत्री को ससुराल वालों ने दहेज के लिए जान से मार दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर उदासर निवासी ओमाराम पुत्र गोपालराम, गोपालराम, आबल देवी पत्नी गोपालराम, सुरज, रमेश पुत्रगण गोपालराम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।