


कैंपर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने का किया प्रयास
बीकानेर। मारपीट कर कैंपर गाड़ी से मारने का प्रयास करने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार घटना 18 जुलाई को जस्सूसर गेट के बाहर मालियो का मौहल्ला की है। इस संबंध में जस्सुसर गेट के बाहर रहने वाले गोपाल राठी ने राकेश माली व कैंपर गाड़ी के ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और कैंपर गाड़ी से उसे मारने का प्रयास किया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।