


पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद, युवक गिरफ्तार
बीकानेर । मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस ने सिपाहियान मोहल्ले में दबिश देकर अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। सीआई धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि थाने में दर्ज अवैध हथियारों के मामले जेल से प्रॉडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार अभियुक्त माधव उर्फ महादेव पारीक से पूछताछ में पता चला कि उसने कुछ माह पहले डिडू सिपाहियान मोहल्ला निवासी इरफान पुत्र कुदरत अली चौहान को पिस्टल और कारतूस बेचा था। इस पर पुलिस टीम ने इरफान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जिंदा कारतूस, एक पिस्टल बरामद कर लिया।