


अजमेर। तीन युवकों ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए एक नाबालिगा को बंधकर कर कई दिनों दुष्कर्म करने का मामला सामने आ रहा है। जानकारी में रहे कि कई दिनों तक तीन युवकों ने नाबालिगा से गैंगरेप किया जिसकी शिकायत नाबालिगा ने पुलिस थाने में की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर करते हुए जांच शुरू करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया वहीं एक की तलाश जारी है। बताया जा रहा है इस बीच किशोरी गर्भवती भी हो गई थी, जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया है। अजमेर की दरगाह थाने में नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस मामले के तुरंत बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, मुख्य आरोपी अभी फरार है। मामले की जानकारी देते हुए उपाधीक्षक रजत विश्नोई ने बताया कि लॉक डाउन से पहले दिल्ली की रहने वाली एक नाबालिग लड़की अज्ञात कारणों के चलते घर से भागकर अजमेर पहुंची। अजमेर स्टेशन पर अंदर कोट निवासी असगर अली ने उससे संपर्क किया और बहला-फुसलाकर कई दिनों तक अंदर कोर्ट में बंधक बनाया। जहां उसके साथी बिहार निवासी मोहम्मद राहिक और हबीबुल्ला के साथ मिलकर कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया, लेकिन लॉक डाउन के चलते वह किसी को इसकी जानकारी नहीं दे पाई। इसी बीच सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से पीडि़ता ने दरगाह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जहां मेडिकल मुआयना कराया गया तो वह गर्भवती भी पाई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई को अंजाम दिया और मोहम्मदुल्लाह ओर राहिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, असगर अली अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस ने सभी का मेडिकल मुआयना कराया है। वहीं तफ्तीश की जा रही है।