


युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। जिले के डूंगरगढ़ कस्बे में एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गांव धीरदेसर पुरोहितान की है। जानकारी के अनुसार अपनी बीमारी से मानसिक तनाव से ग्रस्त एक युवक ने अपने घर में बनी रसाई में फंदा लगाकर जान दे दी। गांव के 38 वर्षीय टीकूराम पुत्र मानाराम की पत्नी आज सुबह मनरेगा में कार्य के लिए चली गई थी और पीछे से टीकूराम ने रसोई में फांसी का फंदा लगा लिया। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का मोर्चरी में रखवाया। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।